किशनगंज : एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर आने वाली नयी उत्पाद नीति को अमलीजामा पहनाने की कवायद में उत्पाद विभाग की लगातार छापेमारी से पीने एवं बेचने वालों में दहशत व्याप्त है. विगत माह में उत्पाद विभाग ने जिला के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के अलावा 1350 लीटर अवैध चुलाई शराब 4700 किलो जावा गुड़ 45 लीटर देशी शराब भी जब्त किया है.
मंगलवार को अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र के कजलामणि आदिवासी टोला में छापेमारी कर लौटने के उपरांत उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने कहा कि सूचना मिली थी कि कजलामनी आदिवासी टोला में बड़े पैमाने पर चुलाई शराब की निर्माण होती है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी व बल एवं सैप जवान के साथ छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस को देखते ही सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गये.