किशनगंज : स्थानीय पुलिस को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश के बाद एसडीपीओ कामिनी वाला ने गुरुवार को स्थानीय टाउन थाना का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि स्थानीय टाउन थाना ओवर ऑल बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसके बावजूद पुलिस कर्मियों को सारे पुलिस रिकार्ड को अपडेट करने तथा और बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सारे अभिलेखों की जांच व समीक्षा के उपरांत कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. इस मौके पर टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद के साथ सभी अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.