किशनगंज : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने झंडोत्तोलन के उपरांत अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मद्यपान एक सामाजिक बुराई है, जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव गरीब तबके के लोगों को पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से महिलाएं एवं बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस बुराई को रोकने हेतु मुख्य मंत्री के मार्गदर्शन में नयी मद्य निषेध नीति 2015 की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी किया जा रहा है.
सरकार शराब बंदी को लेकर गंभीर है.उन्होंने जिले के समग्र विकास हेतु सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत 1 एक लाख 24 हजार 183 लोगों को विभिन्न पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. जिले के छात्र-छात्राओं को समग्र रूप से शिक्षित और विकसित करने हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है. इसके अलावे उन्होंने भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, इंदिरा आवास, खाद्य सुरक्षा, विद्युत सड़क, पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधित उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया.
झंडोत्तोलन के उपरांत पैरेड एवं विभिन्न विभागों व सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी. पैरेड में ग्रुप ए में बीएसएफ प्रथम, एसएसबी द्वितीय एवं डीएपी तृतीय स्थान प्राप्त किये. ग्रुप बी में गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी बाल मंदिर क्ष्तिीय, और बालक स्ककाउट तृतीय स्थान प्राप्त किये.
झांकी में ग्रुप ए विधिक सेवा प्राधिकार प्रथम, साक्षरता मिशन द्वितीय एवं कृषि विभाग तृतीय स्थान प्राप्त किये. ग्रुप बी में जीबीएम स्कूल प्रथम, तौहीद एजुकेशन द्वितीय एवं बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किये. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा, जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित, एसपी राजीव रंजन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.