किशनगंज : साल के आखिरी दिन शहर के पश्चिमपाली निवासी सीमेंट व हार्ड वेयर व्यवसायी राम सोगारथ राय के 17 वर्षीय पुत्र सिद्धांत के अपहरण की घटना में शामिल गिरफ्तार चार आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने शनिवार को भादवि की धारा 364ए व 120बी के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
अपहृत सिद्धांत की लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 510/15 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि मामले से जुड़ी कई अन्य परतों को खोलने के लिए पुलिस लगातार प्रयत्नशील रही है और घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों सिताबुल, साबिक और जहरू ल ग्वालपोखर थाना क्षेत्र निवासी की तलाश में जुट गयी है.