22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम कॉलेज में कलाकरों ने दी शानदार प्रस्तुति

किशनगंज : नव वर्ष के प्रथम दिन को यादगार बनाने के लिए एमजीएम कॉलेज परिसर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हॉलीवुड के म्युजिक डायरेक्टर तोसी एंड शाबरी ग्रुप की प्रस्तुति ने ऐसा शमा बांधा की लोग देर रात तक झूमते रहे. जब मध्य रात्रि को 2007 में इंडियन आइडल […]

किशनगंज : नव वर्ष के प्रथम दिन को यादगार बनाने के लिए एमजीएम कॉलेज परिसर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हॉलीवुड के म्युजिक डायरेक्टर तोसी एंड शाबरी ग्रुप की प्रस्तुति ने ऐसा शमा बांधा की लोग देर रात तक झूमते रहे.

जब मध्य रात्रि को 2007 में इंडियन आइडल की विजेता अंकिता मिश्रा ने स्टेज पर अपने गायन का आगाज किया, तो तालियों की गड़गहाड़ से दर्शकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर बॉलीवुड के म्यूजिक निर्देशक तोसी एंड साबरी ने जब एक साथ शमां बाधा तो मानों सर्द रात में भी गरमी का एहसास होने लगा. इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि नव वर्ष को उल्लासपूर्वक मनाने की परंपरा बहुत पुरानी है.

मौके पर मौजूद विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नव वर्ष के अवसर पर संगीत का कार्यक्रम के पीछे एकमात्र उद्देश्य परिवार के बीच बैठ कर एक दूसरे के बीच खुशी बांटना है. मुंबई से आयी इंडियन आइडल विजेता सुश्री मिश्रा ने अपनी गायिका का आगाज कर दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया.

हास्य कलाकर वाडवाणी ने भी लोगों को खूब हंसाया. इस अवसर पर प्रदेश चिकित्सा मंच का भाजपा अध्यक्ष इच्छित भारत, मेडिकल कॉलेज का ट्रस्टी गौरी शंकर अग्रवाल, अनिल कुमार आर्या, कॉलेज का प्राचार्य सहित सभी डॉक्टर, नर्स एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें