छत्तरगाछ : पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म आज से 1444 वर्ष 9 माह पूर्व अरब देश के मक्का शहर में हुआ था. जब उनका जन्म हुआ था, तो अरब देश की स्थिति काफी खराब थी. लोग आपस में लड़ते-झगड़ते थे. लेकिन पैगंबर हजरत मोहम्मद ने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया.
उन्होंने कहा था कि तुम अपने रब से मिलोगे तो वह तुम से तुम्हारे कर्म के बारे में पूछेगा. उक्त बातें मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन ने मदरसा दारूल उलुम कादरिया नुरिया छमटिया के प्रांगण में आयोजित जश्न ए ईद मिलाद उन नबी में उपस्थित लोगों को खताब करने के दौरान कही.