मकान मालिक की संपत्ति सहित लगभग चार लाख की चोरी
फारबिसगंज: शहर के वार्ड संख्या 11 स्थित दरभंगिया टोला में किराये के मकान में रह रहे दवा व्यवसायी के घर में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. दवा व्यवसायी श्री कुमार दरभंगिया टोला निवासी विजय कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय सीताराम गुप्ता के मकान में रहते हैं. बताया जाता है कि मकान मालिक विजय कुमार गुप्ता सेंट्रल बैंक गोरखपुर में नौकरी करते हैं और सपरिवार गोरखपुर में ही रहते हैं, जबकि किरायेदार अरविंद कुमार पिंकु अपने भाई की शादी में भाग लेने 18 नवंबर को मुजफ्फरपुर गये थे. इसी बीच चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी एक पड़ोसी के द्वारा मोबाइल पर दी गयी. इसके बाद वे शुक्रवार को फारबिसगंज पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. दवा व्यवसायी ने बताया कि चोरों ने उनका गोदरेज तोड़ कर 300 ग्राम चांदी, तीन भर सोना का सिक्का व कीमती वस्त्र व जमीन के आवश्यक कागजात चुरा लिया, जबकि उसी के घर में रखा हुआ मकान मालिक का लोहे की तिजोरी तोड़ कर चोरों ने नगद सहित कीमती चीजों को अपने साथ लेते गये. मकान मालिक द्वारा दूरभाष पर दी गयी जानकारी के अनुसार चोरों ने तिजोरी तोड़ कर दो से ढाई लाख की संपत्ति की चोरी की है. इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन पांडेय, सअनि पुरुषोत्तम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व आवश्यक छानबीन की. पीड़ित किरायेदार ने थाना में इस बाबत लिखित आवेदन दिया है और कहा है कि चोरी की गयी नगद व सामग्री का सही अनुमान मकान मालिक के आने के बाद ही चल सकता है. पुलिस मामले के अनुसंधान में लग गयी है.