किशनगंज : इंट्री माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई के दौरान गोली लगने से घायल हुए सईदुर्रहमान पिता हाजी जमीरूद्दीन इकरचला पांजीपाड़ा निवासी का शनिवार को सफल ऑपरेशन सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में कर दिया गया. जहां घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जाती है.
वहीं सईदुर्रहमान के साथी फिरोज आलम के लिखित शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों केा नामजद अभियुक्त बनाया है. हालांकि फिरोज ने अपने आवेदन में मामले को लूटपाट का बताया है. उसने बताया है कि शुक्रवार रात्रि वे किराना दुकान के लिए समान खरीदने निकले थे परंतु इकरचला काली मंदिर के निकट चार अपराधियों ने जब लूटपाट करने की चेष्टा की तो सईदुर्रहमान ने पूरजोर विरोध किया था. इसी क्रम में अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
वहीं बंगाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि बंगाल पुलिस की मानें तो इकरचल्ला में गोली नहीं चलने की बात बताते हुए कहा कि मामला इंट्री से जुड़ा है और गोलीबारी किशनगंज में ही हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका खुलासा बहुत जल्द हो जायेगा.