23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हागुड़ी से छत्तरगाछ बाजार को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नन्हागुड़ी से छत्तरगाछ बाजार को जोड़ने वाली लगभग सात किमी जर्जर सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पिछले कई सालों से जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है. परंतु आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. […]

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नन्हागुड़ी से छत्तरगाछ बाजार को जोड़ने वाली लगभग सात किमी जर्जर सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पिछले कई सालों से जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है. परंतु आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

इसी कड़ी के तहत विगत 30 नवंबर को राजद जिला महासचिव मो पथलुद्दीन ने स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी से किशनगंज सर्किट हाउस में मुलाकात कर एक बार फिर सांसद का ध्यान आकृष्ट किया गया. राजद महासचिव ने बताया कि सांसद ने एक बार फिर ताजा आश्वासन देते हुए कहा कि नन्हागुड़ी से छत्तरगाछ बाजार को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण पर है. बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य होने की संभावना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्हागुड़ी से छत्तरगाछ बाजार तक जोड़ने वाली जर्जर सड़क की निर्माण कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, सांसद तथा मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाया. लेकिन हर बात बात आश्वासन तक ही सीमित रहा. सड़क निर्माण आज तक प्रारंभ तक नहीं हुआ.

हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार पल्स पोलियो सहित वोट का भी बहिष्कार करने का एलान कर दिया. लेकिन प्रखंड तथा जिला के अधिकारियों के आश्वासन पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी तथा मतदान किया गया. ज्ञात हो कि उक्त सड़क लगभग 33 वर्षों से जर्जर स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें