पौआखाली : बीते रविवार को भारत नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं वाहिनी के 13 एसएसबी जवानों को नेपाल में बंधक बनाये जाने और उस पर कथित तस्करों की भूमिका का अहम रोल अदा करने के बाद भी एसएसबी ने सबक नहीं लिया है. इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय घटना के पश्चात भी घटना के दूसरे दिन भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 118 के करीब होकर दो पहिये वाहनों से पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी सोमवार को भी बेरोक टोक जारी रहा.
हालांकि पिलर संख्य 118 से पहले लोग बेरियर पर दो जवान मुस्तैद दिखे. लेकिन तस्करों द्वारा जिस और होकर यानी पिलर संख्या 118 होकर तेल पदार्थों की तस्करी कर रहे है. वहां एसएसबी के जवान नदारद दिखे.
भारतीय क्षेत्र के भेलागुड़ी पेट्रोल पंप से ड्रामों में तेल लेकर राजागांव, सुरभीट्टा होकर सारा डीजल पेट्रोल नेपाल ले जाया जा रहा है. सबसे आश्चर्य की बात की सीमावर्ती क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद दिन दहाड़े दूसरे ही दिन डीजल पेट्रोल खुलेआम नेपाल लेकर जाना बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है.