किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर की कमान डीआइजी हरबख्श सिंह ढिल्लन ने संभाल ली. इस मौके पर श्री ढिल्लन ने कहा कि बीएसएफ सदैव कर्तव्य के मूल मंत्र पर काम करता रहेगा. इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारी से उन्होंने सीमा क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए हाल के घटना क्रमों के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में और अधिक सतर्कता बरतने वच चौकसी बढ़ाने का निर्देश भी दिया.
उपस्थित बीएसएफ जवानों से श्री ढिल्लन ने पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया. यहां बताते चले कि एएस पवन के अन्यत्र पदस्थापना के बाद से किशनगंज क्षेत्रीय मुख्यालय में डीआइजी का पद रिक्त था.
तत्पश्चात पंजाब के होशियारपुर खड़का स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के डीआइजी हरबख्श सिंह ढिल्लन को किशनगंज क्षेत्रीय मुख्यालय का डीआइजी का भार दिया गया था.
श्री ढिल्लन इससे पूर्व जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, मेधालय जैसे कई अन्य दूरगामी व कठिन इलाकों में कार्य कर चुके है तथा उनके कुशल नेतृत्व में बीएसएफ कई कीर्तिमान भी स्थापित कर चुका है.