किशनगंज : विधानसभा चुनाव के बाद संगठन को मजबूती देने तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा द्वारा किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भाजपा नेता मनोज गट्टानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि जो वोट इस बार मिला है वह अपने आप में ऐतिहासिक है इसलिए वह सभी कार्यकर्ताओं और अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी है.
उन्होंने कहा कि हर चुनाव में लगातार जिला में भाजपा मजबूत हुई है और कार्यकर्ताओं ने इस बार तन-मन-धन से पार्टी के हित में काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी को मिल-जुल कर पार्टी संगठन को मजबूत करना है. पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति, दलित तथा समाज के सभी वर्गों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे तथा कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे.
इस अवसर पर कई लोगों ने अपने विचार रखे तथा पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत तथा धारदार बनाने के लिए काम करने की अपील की साथ ही चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात भी कही. इस अवसर पर पकज कुमार साहा मानू, मिथिलेश मिश्रा, मनोज गट्टानी, सुशांत दास, ज्योति कुमार सोनू, पवन सिंह, प्रमोद कुमार वैध, डा सचिन प्रसाद, अजीत दास, दीपक श्रीवास्तव, प्रसन्नजीत डे, दीपक दास, प्रणव कुमार, वार्ड आयुक्त प्रमिला तिवारी, सोनी कुमारी, चिंटू त्रिपाठी, पप्पू सिंह, जयकिशन प्रसाद, अभिजीत दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.