किशनगंज : वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पास एनएच 31 पर सिलीगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली जेके सिंह यात्री बस में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और बस सड़क किनारे पलट गयी. घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्री बस एनएच 31 पर बैरियर के पास पूर्णिया के लिए खुली ही थी कि पीछे से (सिलीगुड़ी की ओर से) आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर बस में मार दी, जिससे बस में सवार रहमत अली पिता याकूब तिनसुकिया असम, जैबुन निशा पिता अब्दुल गब्बार बेलगच्छी एवं शंकर प्रसाद यादव (अनुसेवक शिक्षा विभाग स्थापना प्रशाखा में पदस्थापित) सुभाषपल्ली गंभीर रूप से घायल हो गये. यात्री बस को टक्कर मारने वाला ट्रक फोर लेन के दाहिने साइड में बने नाला में जा फंसा.
यहां बता दें कि फोर लेन का सर्विस रोड काफी व्यस्त रहता है. हालांकि अहले सुबह होने के कारण सर्विस रोड पर चहल-पहल नहीं के बराबर थी. पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 70 एटी 9009 एवं बस संख्या बीआर11बी 5607 को जब्त कर लिया है. घायलों को सदर अस्पताल में भरती करवाया गया है.