21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों की दुर्घटना में मौत से पिपला में शोक

छत्तरगाछ(किशनगंज) : भोटाथाना पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित पिपलबाड़ी गांव के दो सगे भाईयों की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान हरियाणा में हो जाने से मृतक के परिवार सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पिपलबाड़ी गांव निवासी मो जहांगीर आलम, मो तबरेज तथा मो […]

छत्तरगाछ(किशनगंज) : भोटाथाना पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित पिपलबाड़ी गांव के दो सगे भाईयों की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान हरियाणा में हो जाने से मृतक के परिवार सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पिपलबाड़ी गांव निवासी मो जहांगीर आलम, मो तबरेज तथा मो वजुल पिता स्व नसीरउद्दीन पिछले तीन वर्षों से हरियाणा स्थित बल्लेवाला गांव में रहकर यमुना नगर शहर में किसी टायर दुकान में काम करते थे.

ग्रामीण डा मो अजीज, मुस्तकीम ने बताया कि तीनों भाई बीते 28 सितंबर को अपने घर से मजदूरी करने की गरज से हरियाणा के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि बीते शनिवार को एक ट्रैक्टर में टायर लाद कर दुकान ले जा रहे थे कि यमुना नगर शहर में टायर लदा ट्रैक्टर को एक स्कूल की बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे ट्रैक्टर चालक के पास बैठा तबरेज आलम 35 वर्ष तथा वजुल 23 वर्ष रोड पर गिर गया.

स्कूल बस का चालक अपना संतुलन खोते हुए दोनों क ो कुचल दिया. जिससे दोनों भाईयों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. तथा जहांगीर को हल्की चोट आयी. इधर तबरेज तथा वजुल की मौत की खबर सुन कर घर उनकी बुढ़ी मां का रो रो कर बुरा हाल है.

वहीं तबरेज की पत्नी अख्तरी बेगम रो रो कर हर किसी से यही कहती है कि अब हमारे बच्चों का परवरिश कौन करेगा यह कहते हुए वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ती है.जबकि वजुल का निकाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ है. उसकी रूकसदी से पहले ही विधवा हो गयी. स्थानीय मुखिया रईफुद्दीन तथा सरपंच मो अब्दुल गफ्फार ने मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दी. दो सगे भाईयों की एक साथ मौत से इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें