प्रतिनिधि : बहादुरगंज विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय एलआरपी चौक स्थित बैरियर के समीप बहादुरगंज पुलिस ने बाइक सवार शराब व्यापारी के पास से 95 हजार 8 सौ रुपये जब्त किये.
राशि के बाबत सभी कागजातों को खंगालने के पश्चात वैध पाया गया. फलस्वरूप मजिस्ट्रेट के आदेश पर व्यापारी सहित जब्त की गयी राशि को विमुक्त कर दिया गया.
बताया जाता है कि किशनगंज के शराब व्यवसायी मृत्युंजय कुमार अपने बाइक से राशि के साथ किशनगंज जा रहा था. यह राशि यहां के अलग लाइसेंसी शराब दुकानों से जमा की गयी थी. इसी क्रम में मौके पर मजिस्ट्रेट ताहिर हुसैन की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान राशि के अलग-अलग बंडल को लेकर संबंधित लाइसेंस दुकान के कागजातों को खंगाला गया, जो अंतत: राशि वैध पाया.
तब जाकर मौके से ही दूरभाष के जरिये वरीय पदाधिकारी से मिले दिशा-निर्देश के पश्चात पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल व मनोज कुमार ने जब्त की गयी राशि को व्यापारी के हवाले कर उसे मुक्त कर दिया.