किशनगंज : अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए उत्पाद विभाग ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में दो जगह पर छापेमारी कर भारी मात्र में देशी विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि उनके नेतृत्व में ठाकुरगंज जिलेबियामोड़ पर स्थित विनोद लाइन होटल एवं साबोडांगी में छापेमारी की गयी है. जिसमें विनोद लाइन होटल से रजू साह एवं राम कुमार यादव एवं साबोडांगी से भोला साह को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों के 11 लीटर विदेशी शराब, 22 लीटर बियर एवं 22.4 लीटर देशी शराब बरामद किये गये है. श्री रंजन ने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक शनिचर रविदास के अलावे पुलिस बल शामिल थे.