28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

पासपोर्ट व वीजा बनवाने के नाम पर एक लाख व मेडिकल जांच के नाम पर 10 हजार की ठगी किशनगंज : जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों को विदेशों में मोटी तनख्वाह की नौकरी दिला देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा […]

पासपोर्ट व वीजा बनवाने के नाम पर एक लाख व मेडिकल जांच के नाम पर 10 हजार की ठगी
किशनगंज : जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों को विदेशों में मोटी तनख्वाह की नौकरी दिला देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब ठगी के शिकार युवक अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के समक्ष जा पहुंचे.
कहते हैं पीड़ित
घटना के संबंध में जानकारी प्रदान
करते हुए ठगी का शिकार नौशाद आलम पिता नजामउद्दीन कैरीबिरपुर कोचाधामन निवासी ने बताया कि वह गरीब व शिक्षित बेरोजगार है.
परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से विदेश जाना चाहते थे. इसी दरम्यान उनकी मुलाकात मार्च 2014 में मो बबलू हसन उर्फ जावेद हसन व उसके भाई हसन रजा, बालुबाड़ी बेलवा निवासी से हुई. बबलू व जावेद ने उन्हें विदेश भेज देने का झांसा दिया और पासपोर्ट वीजा बनाने के नाम पर एक लाख रुपये जमा करने को कहा.
पीड़ित नौशाद ने बताया कि जैसे-तैसे रुपयों का इंतजाम करने के पश्चात उसने हसन रजा के बहादुरगंज बाजार स्थित कपड़ों की दुकान में रुपये जमा कर दिये. तत्पश्चात जून 2014 में बबलू हसन व हसन रजा ने चिकित्सीय जांच के नाम पर उनसे पुन: 10 हजार रुपये लिये तथा उन्हें 20 जून 2014 को मुंबई लेकर चला गया. जहां मेडिकल के नाम पर कुछ जांच कराने के पश्चात उन्हें वापस किशनगंज भेज दिया. पुन: सितंबर 2014 में दोनों भाईयों ने एक बार फिर मेडिकल जांच के नाम पर नौशाद से 10 हजार रुपये लिये तथा सितंबर माह तक विदेश भेज देने का झूठा आश्वासन दे कर उनसे उनका पासपार्ट भी ले लिया. सितंबर बीतने के बाद भी जब उन्हें विदेश जाने का मौका नहीं मिला तो वे बबलू हसन व हसन रजा के पास पहुंचे लेकिन जल्द विदेश भेज देने का आश्वासन देकर लगातार टरकाते रहे.
इसी दरम्यान पीड़ित नौशाद को कोचाधामन प्रखंड के बोहिता निवासी जाबुल रहमान पिता मसलउद्दीन, कटहलबाड़ी चैनपुर निवासी मो शकील पिता तमीदुर्रहमान, लायतोहर निवासी अबसार आलम पिता समीउद्दीन, टिटिहिया निवासी मो तनवीर आलम पिता हबीबुर्रहमान के साथ-साथ कठामठा गांव निवासी मो शमशाद आलम पिता मरगूब आलम व अररिया जिला के जौकी निवासी मो अनवर आलम पिता रहीमुउद्दीन को भी बबलू व जावेद द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर लेने की जानकारी मिली.
हालांकि पीड़ित नौशाद ने जब अपने खून पसीने की कमाई के रुपयों की वापसी के लिए जब बबलू व जावेद पर दबाव बनाया तो दोनों भाई सिर्फ रुपये लौटा देने की तारीख की घोषणा करते रहे. अंतत: थक हार कर गुरुवार को पीड़ित नौशाद दोनों भाई ठगी के शिकार बने अन्य युवकों के साथ न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुंचा.
कहते हैं एसपी
इस बाबत एसपी राजीव रंजन ने बताया मामले की गहराई से जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें