19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली कराने पहुंची पुलिस, एक दिन की मोहलत आज खाली करेंगे जमीन

किशनगंज: धरमगंज चौक पर वर्षो से पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये बैठे लोगों के खिलाफ मंगलवार संध्या प्रशासन द्वारा अतिक्रमण का डंडा चलाये जाने को ले इलाके का माहौल गर्म हो गया. मौके पर उपस्थित एसडीओ शफीक आलम व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को […]

किशनगंज: धरमगंज चौक पर वर्षो से पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये बैठे लोगों के खिलाफ मंगलवार संध्या प्रशासन द्वारा अतिक्रमण का डंडा चलाये जाने को ले इलाके का माहौल गर्म हो गया. मौके पर उपस्थित एसडीओ शफीक आलम व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को शांत करा दिया.

अतिक्रमित परिवारों के मुखिया ने प्रशासन को बुधवार तक जमीन स्वत: खाली कर लेने का आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें जमीन खाली करने का कोई नोटिस पूर्व में नहीं दिया गया था. बरसात के मौसम में सर से आशियाना छीन जाने के कारण उनके पास सर छुपाने तक की जगह नहीं है. ऐसी स्थिति में उनका परिवार सड़कों पर आ जायेगा. हालांकि प्रशासन के दबाव में पीड़ित परिवार ने बुधवार तक जमीन खाली करने का लिखित आश्वासन प्रशासन को दे दिया है. मौके पर प्रशासन के साथ पीडब्लूडी विभाग के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

अतिथिशाला का होना है निर्माण
पथ निर्माण विभाग की लगभग 5 कट्टा जमीन पर वर्षो से रामजी गोस्वामी, लक्ष्मण गोस्वामी, शत्रुध्न गोस्वामी, भरत गोस्वामी व ननकी गोस्वामी का परिवार रहता चला आ रहा था. परंतु पीडब्लूडी विभाग उक्त जमीन पर अब विभागीय अतिथिशाला का निर्माण करना चाहता है. परंतु अतिक्रमण के कारण कार्य प्रारंभ करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें