कोचाधामन . जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष व बाड़ीजान पंचायत के मुखिया मुश्ताक अहमद पर शुक्रवार की शाम को कन्हैयाबाड़ी चौक पर कातिलना हमला कर दिया. जिससे मुखिया आंशिक रूप से घायल हो गए. हो हल्ला होते हुए हमलावार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घटना के बाद कन्हैयाबाड़ी चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. उधर घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ को जाम कर हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे.
उधर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि शाम को कन्हैयाबाड़ी चौक पर खड़े थे एकाएक फरकान, फरीद व अन्य अपराधी हमला बोल दिया. मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इतने में चौक पर खरीददारी कर रहे लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गया. हमलावर अपराधिक किस्म के लोग है उस पर कई प्रकार के केस दर्ज है.उधर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर कोचाधामन पुलिस हमलावर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती, तो सड़क जाम रात भी जारी रहेगा. हालांकि समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी.