23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान से लायी गयी लाश

बहादुरगंज: राजस्थान के किशनगढ़ स्थित चारभुजिया डायमंड मार्बल्स में कार्यरत यहां के दो मजदूरों की मौत बीते रविवार को करंट की चपेट में आने से हो गयी, जबकि तीसरे अधेड़ की मृत्यु घटना की खबर सुनते ही हार्ट अटैक से हो गयी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई चौरासी बहादुरगंज निवासी हसनैन आलम व बहनोई […]

बहादुरगंज: राजस्थान के किशनगढ़ स्थित चारभुजिया डायमंड मार्बल्स में कार्यरत यहां के दो मजदूरों की मौत बीते रविवार को करंट की चपेट में आने से हो गयी, जबकि तीसरे अधेड़ की मृत्यु घटना की खबर सुनते ही हार्ट अटैक से हो गयी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई चौरासी बहादुरगंज निवासी हसनैन आलम व बहनोई मो जेफोउद्दीन ने राजस्थान से वापसी पर मंगलवार को यह जानकारी दी.

दोनों मृतक के शव के साथ एंबुलेंस में सवार होकर किसी कदर यहां पहुंचे है. हालांकि कंपनी वालों की पहल पर ही तीन अलग-अलग एंबुलेंस सेवा के जरिये यहां के तीनों शव को किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित उनके गांव के लिए रवाना किया जा सका. मौके पर बताया गया कि इसके अलावे घटना में अलताबाड़ी दोहलिया के मजदूर ठेकेदार जाहिदुर्रहमान की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मार्बल्स कटिंग फैक्टरी के हौज में जमे कचड़े को साफ करने के दौरान ये दुखद घटना घटित हुई, जहां तकनीकी खामियों की वजह से कचड़े के ढेर में बिजली करंट प्रवाहित होने लगा था. इसमें चौरासी निवासी 30 वर्षीय राफूज आलम ज्यों ही हौज में कटिंग के कचड़े को साफ करने के लिए नीचे उतरा तो बिजली करंट के आगोश में जा फंसा. इतने आनन-फानन में ही हफजिया अलताबाड़ी निवासी नौशाद आलम ने अपने साथी कर्मी के बचाव के लिए ज्योंहि हाथ बढ़ाया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इस बीच देखते ही देखते अन्य तीन चार साथी भी बचाने के क्रम में करंट से झुलस गये. जहां सभी घायल हॉस्पिटल में भरती होकर जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी की सुनें तो घटना की खबर सुनते ही महेशबथना टप्पू टोला के 60 वर्षीय वृद्ध की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी. वह कुछ दिन पूर्व ही अपने कामकाजी पुत्र से मिलने किशनगढ़ गये थे. इससे पहले मंगलवार की सुबह अलग-अलग एंबुलेंस के जरिये तीनों की लाश यहां उनके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया व स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें