21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सड़क, न जलनिकासी की व्यवस्था

कन्हैयाबाड़ी: मस्तान चौक बरबट्टा पथ के किनारे बसे प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के कौवाउड़ा गांव बरसात के दिनों में कीचड़मय हो जाता है. जिसका मुख्य कारण गांव के अंदरूनी हिस्से के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था का न होना तथा पहुंच पथ का अभाव है. इसकी उचित व्यवस्था एवं […]

कन्हैयाबाड़ी: मस्तान चौक बरबट्टा पथ के किनारे बसे प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के कौवाउड़ा गांव बरसात के दिनों में कीचड़मय हो जाता है. जिसका मुख्य कारण गांव के अंदरूनी हिस्से के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था का न होना तथा पहुंच पथ का अभाव है. इसकी उचित व्यवस्था एवं स्थायी समाधान हेतु ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से कई बार संपर्क साधा और निराश लौटे. किंतु इस बार जनता अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि का घेराव किया और हल निकालने का आग्रह किया.

ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि से गायत्री मंदिर से नोनी मंडल के घर तक तथा सुभाष मंडल के घर से धीरेंद्र के घर पहुंच पथ एवं गायत्री मंदिर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौवाउड़ा तक नाला के निर्माण की मांग को लेकर अड़े रहे. वहीं मनरेगा में काम न मिलने का कारण व उसमें हो रही धांधली को लेकर कई सवाल खड़े किये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मैं आपके इस दोनों पहुंच पथ व नाला निर्माण कार्य का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित कर चुका हूं किंतु भू स्वामी जमीन आवंटित करने से इनकार कर रहे है. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राशि आवंटित करने में विलंब कर रहे हैं. यही कारण है कि आपका काम बाधित है. राशि के अभाव में मनरेगा मजदूर को काम नहीं दे पा रहे हैं. जिस कारण मजदूर पलायन कर रहा है जो मेरे संज्ञान में भी है. मौके पर वार्ड सदस्य नोनी प्रसाद मंडल, सोहन लाल मंडल, किशन लाल, सुमित मंडल, राजेंद्र मंडल, गोपाल कुमार, अभिराम मंडल, साहिर आलम, चुड़ामण मंडल सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.

कहते है मुखिया
पंचायत की मुखिया रूफी इकबाल का कहना है कि घटना मेरे संज्ञान में आयी. ग्रामीणों की मांग जायज है. बरसात आ रही है अभी वक्त हे. मनरेगा में राशि की कमी नही है. किंतु पदाधिकारी उदासीन रवैये अपना रही है.
कहती है पीओ
पंचायत स्तर पर पंचायत रोजगार सेवक कार्य करवाते हैं जो पिछले दो माह से हड़ताल पर हैं. साथ ही अभी राशि मजदूर व वेंडर के खाता में हस्तांतरित किया जाता है. कार्य तभी होना संभव हो पायेगा जब हमारे पीआरएस हड़ताल समाप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें