पोठिया: मंगलवार को 12.35 मिनट तथा 1.09 बजे आये भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में फिर एक बार दहशत व्याप्त हो गया. तैयबपुर रेलवे कॉलोनी की दीवार भी गिर गयी.
रेलवे क्वार्टर के घर की छत में भी दरार आ गयी. प्राप्त जानकार के अनुसार विगत दिन आये भूकंप को लोग भुला भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को एक बार पुन: आये भूकंप से लोगों में दहशत है. तैयबपुर रेलवे कॉलोनी स्थित मो अजगर के क्वार्टर संख्या ई15ए की दीवार भूकंप के एक ही झटके में गिर गयी, जबकि अन्य 15 क्वार्टरों की दीवारों में दरार आ गयी है
यदि समय रहते इन क्वार्टरों की मरम्मता नहीं करायी गयी, तो जिस प्रकार से बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं, कभी भी सभी 16 क्वार्टर धराशायी हो सकते हैं.