अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर रूप से बीमार आसीया, साईमा, रोजी, सगुफा, व शाहीन को फीमेल वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज प्रारंभ कर दिया. जबकि गंभीर रूप से बीमार छात्र अदनान अहमद, मो सुहुद, नूर अहमद, अब्दुल कलाम आजाद, अब्दुल कातिर, सरवर आलम, मुकलेसुर मोमीन, जाकिर हुसैन, साकिर इस्लाम, अनस सिद्दिकी, अमीरूद्दीन, मुजम्मील हयात, उस्मान व बबलू कुरैसी को सदर अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज प्रारंभ कर दिया.
इधर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक देवेंद्र कुमार व अनवर हुसैन ने छात्र-छात्राओं की गंभीर अवस्था को देखते हुए अगले 24 घंटे तक उन्हें चिकित्सकों के देख रेख में रहने की सलाह दी थी. परंतु कतिपय कारणों के कारण बीमार छात्र-छात्रएं पौ फटते ही सदर अस्पताल से निकल गये. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय एएमयू सेंटर के पदाधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ इनकार करते हुए संस्था को बदनाम करने की साजिश करार दिया.