उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगारयुक्त व्यवसाय अपनाने पर बल दिया. मास्टर ट्रेनर हेमंत कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ(उद्यान) ने गरमा सब्जियों की बीज उत्पादन तकनीक विषय पर किसानों को बतलाते हुए भींडी, परबल, नेनुआ, सीताफल, खीरा, सतपुतीया आदि सब्जियों के उत्पादन तकनीक को विस्तृत जानकारी दी एवं चलचित्र के माध्यम से व्यवहारिक जानकारियां दी गयी. जनजातीय कृषकों के बीच सब्जी और जूट के बीज का वितरण भी किया.
मौके पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ नीरज प्रकाश, एके साहा, डॉ रतनेश चौधरी मो मिराज, जयंत प्रसाद , अंजूम हासिम एवं चंदन कुमार, आशुलिपिक के साथ दर्जनों किसान मौजूद थे.