Advertisement
कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
किशनगंज : स्थानीय कोर्ट परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में अवैध रूप से बनी दुकाने, मकान तथा अवैध निर्माण को हटाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार दास ने बताया कि न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में […]
किशनगंज : स्थानीय कोर्ट परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में अवैध रूप से बनी दुकाने, मकान तथा अवैध निर्माण को हटाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार दास ने बताया कि न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में परिसर में अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी गयी थी.
किंतु समय रहते इस अतिक्रमण को लोगों द्वारा नहीं हटाया गया और अब जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
वहीं परिसर में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया तो वहीं लोग अपने माध्यम से ही दुकानों को हटाने में लगे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान में बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह, नगर परिषद के संजीव कुमार सिंह उर्फ लड्डू, महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement