गिरफ्त में आये चोर मो सोनू पिता मंजूर आलम, खगड़ा करबला वार्ड नंबर 32 निवासी की जम कर धुनाई करने के पश्चात उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय धमरगंज निवासी भूपेंद्र कुमार घटना के वक्त सपरिवार धनबाद गये हुए थे तथा उनके घर में ताला जड़ा था.
चोरों को इसकी भनक मिलते ही मंगलवार देर शाम उन लोगों ने घर में धावा बोल दिया. परंतु ताला तोड़ने के क्रम में निकलने वाली आवाज को स्थानीय लोगों को खतरे का आभास हुआ और उन लोगों ने घेराबंदी कर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत स्थानीय सदर थाना में कांड संख्या 89/15 दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर मो सोनू को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.