23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़ते चोर धराया

किशनगंज: स्थानीय धरमगंज में मंगलवार देर शाम चोरी की नियत से एक घर का ताला तोड़ रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि फिरोज नामक एक चोर स्थानीय लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटना स्थल से फरार हो […]

किशनगंज: स्थानीय धरमगंज में मंगलवार देर शाम चोरी की नियत से एक घर का ताला तोड़ रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि फिरोज नामक एक चोर स्थानीय लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटना स्थल से फरार हो गया.

गिरफ्त में आये चोर मो सोनू पिता मंजूर आलम, खगड़ा करबला वार्ड नंबर 32 निवासी की जम कर धुनाई करने के पश्चात उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय धमरगंज निवासी भूपेंद्र कुमार घटना के वक्त सपरिवार धनबाद गये हुए थे तथा उनके घर में ताला जड़ा था.

चोरों को इसकी भनक मिलते ही मंगलवार देर शाम उन लोगों ने घर में धावा बोल दिया. परंतु ताला तोड़ने के क्रम में निकलने वाली आवाज को स्थानीय लोगों को खतरे का आभास हुआ और उन लोगों ने घेराबंदी कर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत स्थानीय सदर थाना में कांड संख्या 89/15 दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर मो सोनू को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें