Advertisement
युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के शाहपुर में सड़क किनारे एक 21 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव पाया गया. शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. भीड़ द्वारा शव की पहचान शाहपुर निवासी व पेशे से चाय विक्रेता निजामुद्दीन अली पिता सतानु मोहम्मद के […]
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के शाहपुर में सड़क किनारे एक 21 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव पाया गया. शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. भीड़ द्वारा शव की पहचान शाहपुर निवासी व पेशे से चाय विक्रेता निजामुद्दीन अली पिता सतानु मोहम्मद के रूप में किये जाते ही उपस्थित लोग स्तब्ध रह गये. जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसके शरीर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी ग्वालपोखर पुलिस को दिये जाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने निजामुद्दीन के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटनास्थल की जांच के दौरान मृतक की साइकिल व उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक डा सैयद वकार रजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement