* विवाहिता की जहर खिला कर हत्या करने का मामला दर्ज
फारबिसगंज : अनुमंडल के बरदाहा नरपतगंज में ससुराल वालों द्वारा मंगलवार रात एक विवाहिता को विष देकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. गंभीर हालत में ससुराल वालों ने ही इलाज के लिए विवाहिता को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी.
मृतका के भाई हरिनंदन सिंह पिता नरेंद्र सिंह भीमपुर सुपौल ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा कि उसकी बहन जानकी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व नरपतगंज के बरदाहा गांव निवासी विजय सिंह पिता भूपेंद्र सिंह के साथ हुई थी. जिससे दो वर्ष की एक पुत्री भी थी. उसने आरोप लगाया है कि विजय सिंह हमेशा जानकी के साथ मारपीट किया करता था.
इसकी सूचना बहन अक्सर देती थी. उसने कहा कि मुझे आशंका है कि दो जुलाई की रात लगभग आठ बजे विजय सिंह, राजकुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, राधा देवी, राम सुंदरी देवी ने साजिश के तहत जानकी देवी को विष खिला कर मार डाला.
इधर सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना के अनि विजय शंकर साह ने फारबिसगंज पुलिस की सहायता से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विजय सिंह, सास राधा देवी को हिरासत में ले लिया है. दोनों से डीएसपी राजकुमार साह ने पूछताछ की. बाद में दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.