30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणी मंदिर में श्याम संकीर्तन का आयोजन 21 से

ठाकुरगंज : श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज के तत्वावधान में 21 दिसंबर को 8 वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन श्री नारायणी मंदिर में किया जायेगा. इस जानकारी मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज के कार्यकर्ताओं ने दी. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्त्ता सह ठाकुरगंज नगर पंचायत के […]

ठाकुरगंज : श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज के तत्वावधान में 21 दिसंबर को 8 वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन श्री नारायणी मंदिर में किया जायेगा.

इस जानकारी मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज के कार्यकर्ताओं ने दी. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्त्ता सह ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 21 दिसंबर को संध्या 4 बजे श्री श्याम प्रभु एवं समस्त देवी-देवताओं के पूजन अर्चन से होगी. उसके बाद विश्व विख्यात भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा श्याम बाबा के भजनों से माहौल को भक्तिमय बनायेंगे. इनके साथ मुम्बई के राजू खंडेलवाल बाबा के चरणों में भजनों का गुलदस्ता पेश करेंगे.
श्याम बाबा की महिमा का बखान करते हुए आयोजन समिति के सदस्य मंजीत अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण खाटू नरेश हमेशा हारने वाले का साथ देते हैं. हारने वाले ने यदि सच्चे मन से ‘हारे के सहारे‘ को याद किया तो वे सहारा अवश्य देते हैं.
श्री श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज के मुख्य कार्यकर्त्ता प्रकाश चन्द्र परशुरामपुरिया ने बताया कि श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार होगा और मंदिर परिसर को कोलकाता की बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष आकर्षण कोलकाता के कारीगरों द्वारा बाबा का अद्भुत श्रृंगार होगा. इस दौरान अमित गाडोदिया ने बताया कि भव्य पंडाल बनाने का काम बंगाल के कारीगरों द्वारा चल रही हैं.
पंडाल में थर्माकोल से श्याम बाबा के विभिन्न प्रकार की झांकिया तैयार की जा रही है. जो आकर्षण का केंद्र होगी. बाबा के श्रृंगार के लिए कोलकाता से विशेष प्रकार के फूल मंगाये गये हैं. इस दौरान श्री श्याम प्रभु को 56 भोग के साथ सवा मनी का प्रसाद भी लगाया जायेगा.
जिसमें मुख्य रूप से मिठाई, फल, मेवा, खीर, चूरमा, रोठ, रबड़ी जैसे राजस्थानी व्यंजन होंगे. महिलाओं व पुरुषों के बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है.‘श्री श्याम भजन रस वर्षा‘ शाम चार बजे शुरू हो जायेगा. जो प्रभु की इच्छा तक चलेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए अमित गाडोदिया, बिक्की अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अंकित गाडोदिया, कमलेश केजड़ीवाल, दिनेश पारिख, गौरव गाडोदिया, अजय अग्रवाल, आनद मितल, रोहित अग्रवाल, महावीर शर्मा आदि युवक सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें