27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी के चार मवेशी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

दिघलबैंक. ठंड के बढ़ते ही भारत नेपाल सीमा पर मवेशी तस्करी में हो रहे वृद्धि को रोकने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कमर कस ली है. रात्रि में नाका एवं सीमावर्ती क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के कारण नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशियों को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र […]

दिघलबैंक. ठंड के बढ़ते ही भारत नेपाल सीमा पर मवेशी तस्करी में हो रहे वृद्धि को रोकने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कमर कस ली है. रात्रि में नाका एवं सीमावर्ती क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के कारण नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशियों को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने के क्रम में एसएसबी द्वारा पकड़ा जा रहा है.

इसी क्रम में मंगलवार को तड़के सुबह करीब 4:10 बजे भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएससी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक की बीओपी बालुबाड़ी कैंप के जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 4 मवेशियों को जब्त किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
जब्त मवेशियों को एसएसबी ने दिघलबैंक थाना को सौंप दिया. जब्ती की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर हीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से मवेशियों का एक खेप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 132/2 के समीप नाका लगाया.
सुबह करीब चार बजे चार मवेशियों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. पकड़ाये तस्कर की पहचान जियादुल हक उम्र 36 वर्ष, पिता रियाजुदीन, ग्राम भेड़भेड़ी, थाना दिघलबैंक निवासी हैं. कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर सिंह ने बताया की सीमा पर किसी प्रकार की अवैध कारोबार को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रात्रि में एसएसबी जवान सीमा पर सघन पेट्रोलिंग एवं नाका लगाते हैं.
थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि एसएसबी द्वारा पकड़े मवेशी सहित एक तस्कर गिरफ्तार किया है. थाना कांड संख्या 104/19 धारा 414 भादवि एवं 11(1)(ए)(डी) पशु अत्याचार निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें