19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मैदान बचाने को ले अनशन जारी

साहेबपुरकमाल : प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र खेल मैदान का अस्तित्व बचाने को लेकर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. संगठन के सक्रिय सदस्य रविकांत कुमार सिंह और पंकज कुमार आमरण अनशन में शामिल हैं. इससे पूर्व संगठन के द्वारा अधिकारियों को आवेदन देकर खेल मैदान में बुनियादी केंद्र […]

साहेबपुरकमाल : प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र खेल मैदान का अस्तित्व बचाने को लेकर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. संगठन के सक्रिय सदस्य रविकांत कुमार सिंह और पंकज कुमार आमरण अनशन में शामिल हैं.

इससे पूर्व संगठन के द्वारा अधिकारियों को आवेदन देकर खेल मैदान में बुनियादी केंद्र भवन निर्माण का विरोध करते हुए इसे खाली और बेकार पड़ी सरकारी जमीन पर बनवाने का अनुरोध किया गया था. जब उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तब शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर अधिकारी को चेतावनी दी गयी, फिर भी कोई असर नहीं हुआ तो सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गयी .
इस अवसर पर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के निदेशक शाहिद इकबाल अतहर ने कहा कि एक तरफ जहां मनरेगा भवन के समीप कई एकड़ जमीन खाली और बेकार पड़ी है. खाली पड़ी जमीन का अतिक्रमण भी हो रहा है फिर भी यहां के अधिकारी उक्त जमीन पर सरकारी भवन निर्माण कराने के बजाय प्रखंड मुख्यालय का एक मात्र खेल मैदान में निर्माण कार्य करने पर आमादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें