12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाया दम

किशनगंज : प्री रीजनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड2019-20 जो इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के प्रथम चरण में किशनगंज के पांच छात्र-छात्राओं ने ने सफलता अर्जित की है. इसमें अकबर क्लासेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. निदेशक जरीफ अकबर ने बताया कि संस्थान से पांच छात्रों ने सफलता अर्जित की है. तीन आठवीं, एक नवीं और एक […]

किशनगंज : प्री रीजनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड2019-20 जो इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के प्रथम चरण में किशनगंज के पांच छात्र-छात्राओं ने ने सफलता अर्जित की है. इसमें अकबर क्लासेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. निदेशक जरीफ अकबर ने बताया कि संस्थान से पांच छात्रों ने सफलता अर्जित की है. तीन आठवीं, एक नवीं और एक ग्यारहवीं कक्षा से हैं.

छात्र रीजनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में सम्मिलित होंगे जो 6 अक्तूबर को होना है जो आईएमओ का दूसरा चरण है. छठा स्टेज अंतिम है जो अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर होता है. इस से पहले इसका आयोजन इंग्लैंड के बाथ विश्वविद्यालय में हुआ था. सफल विद्यार्थियों में जकिया और फौजिया एडवोकेट अब्दुल मोनीम की पुत्रियां हैं.
उमर और अबू बक्र अबूजर आलम के पुत्र हैं और जफर मास्टर मुजफ्फर हुसैन का पुत्र है. वहीं मुमताज नैयर, सहीम अहमद, कौस्तुभ इल्मूलवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. यह परीक्षा भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के एनबीएचएम जो एचबीसीएसई के अंतर्गत आता है, के द्वारा संचालित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य देश में प्री यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच गणितीय प्रतिभा को निखारना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें