19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रही राशि, नप क्षेत्र में आवास योजना का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल

किशनगंज : सरकारी आवास बनाने का सपना आज भी शहर के फरिंगोलावासियों का अधूरा है. आक्रोशित जनता गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंची. ऑफिस में आवेदन जमा कर वापस घर आ गये. किशनगंज नगर परिषद की लचर व्यवस्था और लापरवाही का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यशैली […]

किशनगंज : सरकारी आवास बनाने का सपना आज भी शहर के फरिंगोलावासियों का अधूरा है. आक्रोशित जनता गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंची. ऑफिस में आवेदन जमा कर वापस घर आ गये. किशनगंज नगर परिषद की लचर व्यवस्था और लापरवाही का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यशैली से स्थानीय जनता में नाराजगी है.

लाभुकों की मानें तो ऐसा प्रतीत होता है सरकारी घर दिलाने की प्रक्रिया इतना जटिल कर दिया है. घर का सपना शायद ही पूरा हो, हमलोग आखिर क्या करें. कब तक प्लास्टिक के सहारे बरसात, आंधी-तूफान का सामना करे. इस तरह का मामला सिर्फ फरिंगोड़ा वार्ड नं 09 की नहीं बल्कि पूरे किशनगंज नगर परिषद की है. सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना सबके लिए घर से जुड़ा है.
नगर विकास विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध सूची में किशनगंज नगर परिषद में कुल लाभार्थियों लगभग की संख्या 8900 हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने की जो रफ्तार है उससे अगले 5 वर्षों में भी इतने लाभुकों का घर नहीं बन सकता है.कुछ महीने पहले भी फरिंगोड़ा के लाभार्थी जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन दिए थे,तब सरकारी घर बनाने के लिए राशि निर्गत हुआ था
.लेकिन फिर हालात वही, बाद की राशि निर्गत करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था पर कोई करवाई न होते देख फिर जिलापदाधिकारी को आवेदन देकर आग्रह किया गया है कि जल्द राशि निर्गत हो ताकि आवास का कार्य शुरू किया जा सके. लाभुक विभागीय लापरवाही और कार्य की धीमी रफ्तार से परेशान हैं.
लाभुक बुच्चू पासवान के सरकारी आवास के लिए 2-3 बार नींव खोदा गया जिओ टैगिंग के लिए फोटो भी खींचा गया पर अभी तक प्रथम क़िस्त का रुपया नहीं मिल पाया है. नसीमा खातून, शाह आलम, शहनाज़, अजीमुद्दीन, मकसूद आलम, मोजाहिद,आदि ऐसे लाभुक हैं जिनको सभी को घर योजना का प्रथम क़िस्त तक नहीं मिल सका है. पुनः सभी लाभुक कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दे कर आग्रह किए हैं कि लाभुकों का जल्द भुकतान किया जाए.
नगर परिषद चुनाव के ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रथम क़िस्त का भुगतान नहीं होने से लोग नाराज़ हैं. द्वितीय और अंतिम किस्त नहीं मिलने से अधूरा है.डीएम को आवेदन देने वालों में मो शाहिद,हैदर अली,जावेद उर्फ डब्लू,बुच्चू पासवान,शहनाज़,शमीमा खातून,मोजाहिद,आफाक आलम,अलाउद्दीन,अजीमुद्दीन,नुस्बार आलम, मकसूद, हुस्न आरा सहित अन्य लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें