किशनगंज : शहर के महावीर मार्ग स्थित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ चेस में जिला शतरंज संघ द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन रूईधासा निवासी तथा चाहत कोचिंग सेंटर के निदेशक मोहम्मद हाशिम अंसारी ने किया.
Advertisement
शतरंज प्रतियोगिता में सत्यम व अनिक बने विजेता
किशनगंज : शहर के महावीर मार्ग स्थित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ चेस में जिला शतरंज संघ द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन रूईधासा निवासी तथा चाहत कोचिंग सेंटर के निदेशक मोहम्मद हाशिम अंसारी ने किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा […]
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने की कुंजी निरंतर अभ्यास ही है. अतः इस क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु पहले खिलाड़ियों को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए, फिर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने दक्षताओं को मूल्यांकन करते हुए उन्हें उनमें सुधार लाने का प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम के संयोजक तथा केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के सीनियर विभाग में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सत्यम अग्रवाल विजेता घोषित हुए जबकि पूर्ण अवनीश विराट प्रिय आयुषी शाह रचित बिहानी श्लोक रामदास धृती केसरी एवं अंकित शाह को दूसरे से आठवां स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं जूनियर विभाग में अनिक बर्मन विजई हुए धान्वी कर्मकार सभ्य कुमार अभिराज प्रसाद कुमकुम एवं अग्रता प्रियम को क्रमशः दूसरे से छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाशिम अंसारी ने पुरस्कृत किया मौके पर कार्यक्रम के सहयोगी सुधांशु सरकार अमन कुमार गुप्ता एवं कुछ अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement