टेढ़ागाछ : सेामवार रात्रि गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 157/42 के निकट एसएसबी 52 वीं बटालियन डी कंपनी आमबाड़ी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान 330 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा.
Advertisement
330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
टेढ़ागाछ : सेामवार रात्रि गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 157/42 के निकट एसएसबी 52 वीं बटालियन डी कंपनी आमबाड़ी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान 330 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा. 52वीं बटालियन डी कंपनी आमबाड़ी बीओपी के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा […]
52वीं बटालियन डी कंपनी आमबाड़ी बीओपी के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हमेशा चौकसी रहती है़ तस्करी के सामान व जुड़े तस्करों को टारगेट में रखा गया है. 330 बोतल नेपाली ब्रांड की शराब नाका गश्ती के दौरान बॉर्डर के पीलर संख्या 157/42 के नजदीक जब्त की गयी है़
जब्त शराब एवं धंधेबाज को कागजी प्रक्रिया के बाद सिकटी थाना को सुपुर्द किया गया है़ जब्त की गयी सम्मान की अनुमानित कीमत एक लाख 65 हजार आंकी गयी है. पकड़े गये धंधे बाज का नाम सुकरा ऋषिदेव ग्राम धपरी सिकटी थाना अररिया जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. पेट्रोलिंग गश्ती में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, ताशी स्टॉपदन, मुनेश्वर कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, अमर सिंह, उमेश कुमार आदि जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement