किशनगंज : किशनगंज सदर पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो दिनों में नाै लोगों को लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को पुलिस ने चार व सोमवार को पांच लॉटरी टिकट बेचने वालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों, शराबियों व अन्य अपराधिक प्रवृति के लोगों में हड़कंप मच गया है.
Advertisement
अवैध लॉटरी टिकट के नौ धंधेबाज गिरफ्तार
किशनगंज : किशनगंज सदर पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो दिनों में नाै लोगों को लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को पुलिस ने चार व सोमवार को पांच लॉटरी टिकट बेचने वालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों, शराबियों व अन्य अपराधिक प्रवृति के लोगों में […]
सदर थाना पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान मोफिजुल हक को बेलवा से, अब्दुल खबीर को सिंघीमुनी गांव से, मो मौसम को ओदराघाट से एवं मो हबीब को लहराचौक से लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इन लोगों के पास से 970 से ज्यादा लॉटरी टिकट बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया.
हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी की बात कह रही है, लेकिन जिले से अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों का रैकेट बहुत बड़ा है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार थानाक्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दो दिनों में लॉटरी टिकट के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement