23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे पढ़ाते हैं बच्चों को कि 127 छात्रों में सिर्फ 27 ही होते हैं परीक्षा में पास

किशनगंज : बाल मंदिर स्कूल के ट्रष्टियों ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी से मुलाकात की़ मुलाकात के लिए पहुंचे विद्यालय के ट्रष्टी युगल किशोर तोषणीवाल, राज करण दफ्तरी, एमएल जैन, त्रिलोक चंद जैन, नंद किशोर अग्रवाल के अलावे सचिव गोविंद बिहानी भी मौजूद थे़ ट्रष्टियों ने डीएम से कहा कि विद्यालय प्रबंधन स्कूल की छात्रा […]

किशनगंज : बाल मंदिर स्कूल के ट्रष्टियों ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी से मुलाकात की़ मुलाकात के लिए पहुंचे विद्यालय के ट्रष्टी युगल किशोर तोषणीवाल, राज करण दफ्तरी, एमएल जैन, त्रिलोक चंद जैन, नंद किशोर अग्रवाल के अलावे सचिव गोविंद बिहानी भी मौजूद थे़

ट्रष्टियों ने डीएम से कहा कि विद्यालय प्रबंधन स्कूल की छात्रा हर्षिता गुप्ता के आत्महत्या प्रकरण से काफी मर्माहत है़ ट्रष्टियों ने कहा कि घटना के बाद विद्यालय बंद रहने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है़ उन लोगों ने डीएम से गुहार लगायी कि विद्यालय के संचालन में प्रशासन सहयोग करे.
डीएम ने ट्रष्टियों से पूछे कई तीखे सवाल : डीएम ने मिलने आये ट्रष्टियों से पूछा कि विद्यालय में शिक्षक किस तरह पढ़ाते हैं कि 127 विद्यार्थियों में सिर्फ 27 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाते हैंं और बाकी फेल हो जाते है़ं डीएम ने मिलने आये ट्रष्टियों से पूछा कि कॉपी के नंबर में एक दो नंबर की गलती हो सकती है, लेकिन 39 नंबर साढ़े आठ नंबर कैसे हो जायेंगे़ अंक में पूर्णांक में इतना बड़ा अंतर अपने आप में एक सवाल है़ डीएम ने कॉपी जांच और उस पर दिये गये नंबर पर भी सवाल उठाते हुए विद्यालय प्रबंधन को कटघरे में खड़ा किया़
एडीएम की अध्यक्षता में होगी जांच : डीएम
किशनगंज . डीएम ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उसमें जो भी अपराधिक मामले सामने आएंगे, उस पर जांच होगी. हमने भी अपने स्तर से एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगा. ट्यूशन के नाम पर इस तरह से फेल किया जाता है, तो मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. जिस टीचर की संलिप्तता पाई जाएगी उस पर कठोर कार्रवाई होगी.सचिव की भूमिका के सवाल पर डीएम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में क्या है, यह जांच में ही सामने आएगी. ट्रस्टी के लोग भी मिलने आए थे उन्हें सोमवार को स्कूल शुरू करने के लिए कहा गया है जिससे कि बच्चों के पढ़ाई पर असर नहीं पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें