28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों को आचार संहिता लागू कराने की दी जानकारी

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया़ रचना भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में वरीय उपसमाहर्ता राहुल वर्मन ने पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता को अक्षरश: लागू कराने के संबंध में जानकारी दी़ इस संबंध में […]

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया़ रचना भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में वरीय उपसमाहर्ता राहुल वर्मन ने पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता को अक्षरश: लागू कराने के संबंध में जानकारी दी़

इस संबंध में राहुल वर्मन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो इसके लिए चुनाव आयोग गंभीर है़ चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा इस आशय को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये है़ आयोग के निर्देशों का पालन हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी होना आवश्यक है़
इस प्रशिक्षण में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार के अलावे किशनगंज, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज तीनों सर्किल के पुलिस निरीक्षक, सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस अवर निरीक्षक मौजूद थे़ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरी पाली में पुलिस पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम और वीवी पैड के संबंध में जानकारी दी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें