23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिकपुर पर जुगाड़ वाहनों के ठहराव से लगता है जाम

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज बाजार से सखुवाडली और पथरिया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क भाया मानिकपुर में इन दिनों कई दर्जनों ऑटो, जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ रहे है. गांव से आने वाले ऑटो नगर के हनुमान मंदिर के सामने चौक पर सड़क के किनारे खड़े होते है. घंटों तक खड़े रहने के कारण चौक पर जाम […]

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज बाजार से सखुवाडली और पथरिया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क भाया मानिकपुर में इन दिनों कई दर्जनों ऑटो, जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ रहे है. गांव से आने वाले ऑटो नगर के हनुमान मंदिर के सामने चौक पर सड़क के किनारे खड़े होते है. घंटों तक खड़े रहने के कारण चौक पर जाम की समस्या बनी रहती हैं.
खासकर सोमवार और शुक्रवार हाट के दिवस तो नोकझोंक आम बात सी हों गयी है. डर तो इस बात हैं कि कहीं छोटी नोकझोंक किसी दिन बड़ी घटना का रूप न ले ले. बालू खदान से ट्रैक्टरों के साथ बड़ी-बड़ी ट्रकों से भी इस मार्ग से बालू ढुलाई का काम चलता है.
साथ ही ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मिट्टी ढुलाई भी डंफर द्वारा जारी है. ऐसे में छोटी सड़क पर जाम लगने से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. दो पहिया वाहनों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता हैं. कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि पैसेंजर यात्रियों को बिठाने को लेकर आपस में चालकों में गहरी झड़प तक हो जाती है. नगर प्रशासन एवं पुलिस के हरकत में आने से कुछ दिनों तक सब शांत रहता हैं.
इस समस्या को लेकर पूर्व में स्थानीय निवासी द्वारा नप कार्यालय, ठाकुरगंज थाना सहित अंचलाधिकारी को लिखित सूचना दी गयी थी. पुलिस ने मामले में हिदायत देते हुए चालकों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश भी दिये थे.
वहीं, लिखित सूचना मिलने के उपरांत नगर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी को अल्टीमेटम भी दिया था. किंतु, आज भी स्थिति यथावत बनी हुई है. कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर्रहमान ने बताया कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. दोषियों पर नगर प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें