पूरी प्लानिंग के साथ लूट को दिया अंजाम
Advertisement
आसपास के लोगों को डकैती की भनक तक नहीं लगी
पूरी प्लानिंग के साथ लूट को दिया अंजाम किशनगंज : साइकिल कारोबारी रघु सरकार के घर में एक दर्जन से भी अधिक की संख्या में डकैतों ने घुसते ही तुरंत पहले मोबाइल को कब्जे में किया, फोन का कनेक्शन काटा, फिर पंखे बंद कर घर के बल्बों को भी बंद कर, खिड़की के पल्ले बंद […]
किशनगंज : साइकिल कारोबारी रघु सरकार के घर में एक दर्जन से भी अधिक की संख्या में डकैतों ने घुसते ही तुरंत पहले मोबाइल को कब्जे में किया, फोन का कनेक्शन काटा, फिर पंखे बंद कर घर के बल्बों को भी बंद कर, खिड़की के पल्ले बंद कर, हथियार के बल पर बच्चों को बंधक बना घर में रखे नगदी, जेवर और कपड़े लेकर चलते बने, बेखौफ अपराधी घटना को बिना शोरगुल और पूरी प्लानिंग से अंजाम दिया. हथियारबंद अपराधियों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया गया कि आस-पड़ोस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
स्थानीय लोगों को भी वारदात की खबर तब लगी जब डकैत अपना काम कर चुके थे. जिसके बाद पीड़ितों द्वारा हो-हल्ला किये जाने और पुलिस के आगमन के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई.
घटना स्थल पर पहुंच एसपी ने खुद किया मुआयना
डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधियों के निकलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसपी कुमार आशीष ने गृह स्वामी से पूछताछ के बाद एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद को हर एक पहलू की बारीकी से जांच के आदेश दिये हैं.
शादी की तैयारी में जुटा था परिवार
बेटे की शादी के लिए कुछ दिन पूर्व ही रघु सरकार ने कोलकाता से जेवर, कपड़ों के अलावे अन्य सामग्रियों की सारी खरीददारी की थी .डकैतों ने घर में रखे रुपये गहनों के साथ साथ शादी के लिए तैयारी किये हुए जेवर और कपड़ों को भी अपने साथ ले गये अब सवाल उठता है कि आखिर जेवर और कपड़ों की खरीददारी की खबर लुटेरे को कैसे पता था. कितने की लूट हुई है इस मामले में पीड़ित द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन ऐसे कयास लग रहे हैं कि लूट बड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement