किशनगंज : आज के खिलाड़ी कल के विजेता है. आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सरकारी सेवा, बैंकिंग आदि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी है. महिलाएं आज किसी भी स्तर पर पुरुषों से पीछे नहीं है. गुरुवार को नार्थ बिहार फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी)अजमल […]
किशनगंज : आज के खिलाड़ी कल के विजेता है. आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सरकारी सेवा, बैंकिंग आदि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी है. महिलाएं आज किसी भी स्तर पर पुरुषों से पीछे नहीं है. गुरुवार को नार्थ बिहार फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी)अजमल सिंह कठात खगड़ा स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कमांड महिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा है. खेल में हार जीत को छोड़ दे तो जीवन मे नेतृत्व क्षमता का बोध कराता है. इससे पूर्व आइजी कठात ने दीप प्रज्जलित कर समापन समारोह का उदघाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला प्रहरियों ने जिस उत्साह से भाग लिया है वह सराहनीय है. अंतरकमान प्रतियोगिता के बाद अच्छे खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल टीम के लिए किया जायेगा. डीआइजी देवीसरन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता कब्बडी, कुश्ती, बॉक्सिंग व वैट लिफ्टिंग खेल शामिल है. जिसमें दर्जनों महिला खिलाड़ी ने भाग लिया. खेल काफी रोचक व उत्कृष्ट रहा. बॉक्सिंग प्रतियोगिता पंजीपारा शांतिनगर बीएसएफ कैंप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में असम व नागालैंड के लोक नृत्य का प्रस्तुत किया गया. इससे पहले केंद्रीय विद्यालय किशनगंज के छात्राओं स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. पंजाबी भंगड़ा डांस पर दर्शकों को खूब आनंद उठाया. कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एन पी यादव सहित कई मीडिया को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में आइजी अजमल सिंह कठात,डीआइजी देवीसरन सिंह, सेक्टर हेडक्वार्टर के कमांडेंट आर एस राम,135 वी बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, उप समादेष्टा लखबीर सिंह, अरुण कुमार, केंद्रीय विद्यायल के प्राचार्य एन पी यादव,राहत संस्था के सचिव फरजाना बेगम
सहित दर्जनों बीएसएफ अधिकारी, जबान, उनके परिवारजन व खिलाड़ी मौजूद थे.
बेस्ट रेसलर बनी शताब्दी धर
इस इंटर कमांड महिला खेल प्रतियोगिता में बेस्ट रेसलर का अवार्ड शताब्दी धर को दिया गया. इसके साथ ही बेस्ट बॉक्सिंग खिलाड़ी का अवार्ड नसीमा, बेस्ट वैट लिफ्टिंग का अवार्ड डेमू डिमरी व बेस्ट कबड्डी खिलाड़ी का अवार्ड सुफला रॉय को आइजी ने दिया.
पूर्वी कमांड बना विजेता
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पूर्वी कमांड ने 06 गोल्ड, 02 सिल्वर प्राप्त कर विजेता बनी. जबकि 02 गोल्ड व 03 सिल्वर के साथ पश्चिम कमांड उप विजेता रही. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को आइजी कठात ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया. उसके बाद विजेता व उओ विजेता को ट्राफी प्रदान किया गया.