किशनगंजः हाल के दिनों में संपन्न हुए कोचाधामन विधानसभा उप चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद विगत दिनों पटना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर शहर वापस लौटे कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम का जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया. स्थानीय चुड़ीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा जम कर नारे लगाये. कार्यकर्ताओं के असीम प्यार से अभिभूत विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला को आर्थिक व शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा जिला माना जाता है.परंतु मैं इस जिले की बेहतरी के लिए कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ूंगा. उन्होंने कहा कि आज नदी कटाव, शिक्षा, बेरोजगारों का पलायन, सड़क व पुल पुलिया की घोर कमी के साथ साथ हमारा जिला बिजली व सिंचाई सुविधा के अभाव से जूझ रहा है. शपथ ग्रहण के पश्चात संबंधित विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत करा दिया गया है. वहीं युवाओं के पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से भेंट कर जिले में स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम को अक्षरश: लागू करने की गुजारिश की गयी है ताकि युवाओं का कौशल विकास हो और उनका पलायन रूक सके.
उन्होंने कहा कि टेंगरमारी पुल पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है तथा नदी किनारे बसे गांवों को बचाने के लिए आगामी सितंबर अक्टूबर तक सारे कटाव निरोधी कार्य संपन्न करा लिया जायेगा. इस मौके पर जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, बुलंद अख्तर हाशमी, मुसब्बीर आलम, विजय झा, कमाल अंजुम, परवेज आलम गुड्डू, वसीम रजा खान उर्फ कैप्टन,रियाज अहमद सहित सभी प्रखंडों के जिलाध्यक्ष व अन्य पार्टी पदाधिकारी के साथ साथ कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.