28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखानी-कादोगांव बाजार का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती थानाक्षेत्र सुखानी के कादोगांव बाजार का सीधा संपर्क नेशनल हाइवे 327 ई के साथ ही जिला मुख्यालय से कट गया है. कादोगांव बाजार व उसके आसपास के गांवों के ग्रामीणों के लिए एक बार फिर से नाव की सवारी ही सहारा दिख रहा है. दरअसल, साबोडांगी-कादोगांव पीएमजीएसवाई सड़क में […]

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती थानाक्षेत्र सुखानी के कादोगांव बाजार का सीधा संपर्क नेशनल हाइवे 327 ई के साथ ही जिला मुख्यालय से कट गया है. कादोगांव बाजार व उसके आसपास के गांवों के ग्रामीणों के लिए एक बार फिर से नाव की सवारी ही सहारा दिख रहा है. दरअसल, साबोडांगी-कादोगांव पीएमजीएसवाई सड़क में जमुनाधार पड़ बने डायवर्सन के ऊपर जलस्तर में वृद्धि से डायवर्सन होकर सीधे आवाजाही अब ठप हो चुका है जिस कारण पिछले चार दिनों से इस डायवर्सन पर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पे नाव परिचालन सेवा का निर्देश देते ही नाव परिचालन सेवा बहाल कर दी गई है.लोग नाव की सवारी कर ही एक दूसरे छोर पहुंचकर गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं.

आमजन की बढ़ गयी परेशानी. कादोगांव डायवर्सन में परिचालन ठप होने से इलाके में आमजन की समस्या काफी बढ़ गयी है. कादोगांव बाजार के व्यवसायियों के अलावे एसएसबी कैंप, थाना, स्कूल, मदरसा, बैंक आदि संस्थानों में कार्यरत कर्मियों व स्कूली बच्चों की मुसीबतें बढ़ गयी है. बाजारवासी सुरेश कुमार, अशोक साह, शैलेश वर्मा, अनूप गोस्वामी, मेराज आलम आदि ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा है कि,कादोगांववासियों को अब डेढ़ दो माह जान हथेली पर लेकर नाव की सवारी करनी पड़ेगी. डायवर्सन ठप होने से मरीजों को काफी दिक्कतें पेश आएंगी, प्रसव पीड़ा व असाध्य रोगों से ग्रसित मरीजों को आकस्मिक सेवा के दौरान अस्पताल तक समय पर पहुंचना आसान काम नहीं होगा. उधर सीमावर्ती इलाके का प्रमुख हाट होने के कारण कादोगांव के व्यवसायियों की चिंता इस वजह बढ़ने लगी है कि वें पूर्व के भांति अपने प्रतिष्ठानों तक सामग्रियों की ढुलाई सहज तरीके से अब कैसे कर पाएंगे साथ ही बाजार का रौनक भी फीका पड़ने से घाटे को लेकर भी उनकी चिंता बनी हुई है.
पिछले वर्ष बना था डायवर्सन. पिछले वर्ष आयी बाढ़ में ध्वस्त पुलियों के स्थान पर डायवर्सन बनाया गया था जिस होकर सामान्य रूप से परिचालन जारी था किन्तु,जलस्तर में वृद्धि से उक्त डायवर्सन में सामान्य परिचालन बिलकुल ही ठप हो चुका है वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पे नाव परिचालन सेवा प्रशासन ने बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है.
पुल के ऊपर से बह रहा पानी
पोठिया. पिछले तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की नदियां उफनाने लगी है. वही चना नदी में पानी का जल स्तर बढ़ जाने से रामगंज-बेलवा प्रधानमंत्री सड़क के बुधरा पुल व ईंट भट्टा के समीप बना पुल के ऊपर से पानी बह रही है. जिससे लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर अपने गंतयव स्थल तक जा रहे है. अगर आज बरसात होगी तो इस रोड से लोगो का यातायात बंद हो जायेगा. सहायक नदियों में जल का स्तर बढ़ जाने से ग्रामीण लोग अपने-अपने जरूरत की सामान खरीददारी करते देखे गये. पोठिया बाजार स्थित शमशान घाट भी पूरी तरह डूब गयी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगो को बाढ़ आने की चिंता सता रही है.
लगातार बारिश से उफनाई नदियां, बाढ़ की आशंका से सहमे लोग
ठाकुरगंज . पिछले कई दिनों से इलाके में बहने वाली नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा के कारण नदियों में उफान आ गया है. इस कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने लगी है. जिसको लेकर लोगों में भय की स्थिति भी बनने लगी है कि पता नहीं नदी कब कहर बरपा दे. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गये है. नदियों में बढ़ते जलस्तर और तेज धार के कारण कई स्थलों पर कटाव की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी है. इलाके की नदियों में से चेंगा, महानंदा, कनकई, जमुना, मेची आदि नदियों में वर्षा को लेकर जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि हालात तो अभी नियंत्रण में है बाढ़ जैसी विभीषिका के हालात तो नही है किंतु नदियों के बढ़ते जलस्तर को देख सीमावर्ती इलाके के हजारों लोग सशंकित है. बताते चले कि बरसात के महीने में प्रखंड के हजारों परिवार हर वर्ष बाढ़ जैसी आपदा को झेलने को विवश होते है , इस इलाके में बरसात के दिनों में कई एकड़ उपजाऊ जमीन के अलावे सैकड़ों आशियाने, पुल पुलिया, सड़क आदि बाढ़ के चपेट में आने से जमींदोज होता रहा है जिसे भांप कर लोगो में बढ़ते जलस्तर को देख भय के हालत बनने लगे है. हालांकि अबतक इलाके की सभी नदिया खतरे के निशान से नीचे है जिस तरफ प्रशासन की नजर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें