28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी सहित चार गिरफ्तार

किशनगंजः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसडीपीओ मो कासीम के निर्देशन में जिले के विभिन्न थान क्षेत्र से बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने कहा कि अपराधियों को खुलेआम घुमने नहीं दिया जायेगा. […]

किशनगंजः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसडीपीओ मो कासीम के निर्देशन में जिले के विभिन्न थान क्षेत्र से बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने कहा कि अपराधियों को खुलेआम घुमने नहीं दिया जायेगा.

उन्हें उनके असली ठिकाने पर भेजने के लिए पुलिस कृत संकल्पित है. एसपी ने बताया कि जिले के कुर्लीकोट थाना अंतर्गत झाला निवासी राम विनय पासवान ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले में कुर्लीकोट थाना में 19 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाना कांड संख्या 107/14 में प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश पासवान को गिरफ्तार करने व अपहृत युवती को सकुशल बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में पुलिस ने खगड़ा हवाई अड्डा के पास आरोपी युवक के परिजन के घर में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अपहृता के परिजनों ने सीमा से सटे बंगाल में आरोपी युवक के बहनोई के यहां रहने की संभावना जतायी. पुलिस ने पहले अपहृता के माता पिता को उनके यहां भेजा. उन्हें देख आरोपी युवक उनके साथ मारपीट करने लगा, तभी पुलिस पहुंच गयी और युवक को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर अपहृता भी मिल गयी.

उन्होंने बताया कि एक अन्य नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम गोला वार्ड संख्या नौ निवासी वादी राज कुमार दास ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले में 13 जनवरी को पश्चिम पाली निवासी सोहन चौहान के पुत्र संदीप चौहान के विरुद्ध कांड संख्या 25/14 दर्ज कराया था. इस मामले में अपहृता को पहले ही बरामद कर लिया गया था. पर आरोपी युवक फरार चल रहा था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार तीसरे आरोपी के संबंध में उन्होंने बताया कि दिघलबैंक थाना कांड संख्या 10/12 में वांछित बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगांवा निवासी अतिक आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक चालक छपरा पानापुर निवासी कामेश्वर सिंह ने अज्ञात 14-15 अपराधियों के विरुद्ध ट्रकों को हथियार के बल पर रुकवा कर मोबाइल व रुपया लूटने का मामला दर्ज कराया था. इसी में उसकी गिरफ्तारी हुई. वहीं चौथे आरोपी के संबंध में उन्होंने बताया कि गांगी निवासी वादी हबीबुर्रहमान के फर्द बयान पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था. बहादुरगंज थाने में दर्ज कांड संख्या 21/14 में आरोपी कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरखोद निवासी तस्लीम को गिरफ्तार किया गया. मौके पर बहादुरगंज सर्किल इस्पेक्टर केके दिवाकर, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष महफूज आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें