किशनगंजः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने मंगलवार को दसवीं के नतीजे घोषित किया. इसमें सरस्वती विद्या मंदिर और बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर के 181 छात्रों में 17 छात्रों ने 10 सीजीपीए (क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज), 90 प्लस 37, 80 प्लस 48, 70 प्लस 46, 60 प्लस 29 और 50 प्लस 4 प्राप्त किया. जबकि बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 155 छात्रों में एक छात्र प्रियंक मोदी ने 10 सीजेपीए प्राप्त किया. जबकि 9.8 सीजीपीए 7, 9.4 सीजीपीए 10, 9.2 सीजीपीए 6, 9 सीजीपीए 2, 80 प्लस 33, 70 प्लस 53, 60 प्लस 38 और अंडर 60 पांच छात्रों ने प्राप्त किया.
सरस्वती विद्या मंदिर में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों छात्रों में अभिषेक, सोनम कुमार साहा, पुनीता प्रसून, शुभम कुमार चौधरी, अभिषेक आनंद, अभिषेक उज्जवल, निशांत कुमार झा, प्रिया साहा, संश्रीति सोनम, ममता कुमारी, मेघा कुमारी, विजय प्रकाश, दीपक चौधरी, अप्रतीम राज, राजदीप सिन्हा, सिद्धार्थ सुमन और ऋषभ मिश्र शामिल हैं. जबकि बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री के प्रियंक मोदी ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. वहीं क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के 95 प्लस 13, 90 प्लस 25 और 90 प्लस 44 छात्रों ने प्राप्त किया.
ग्रेडिंग प्रणाली . शैक्षणिक सुधार के तहत सीबीएसइ ने 2010 में ग्रेडिंग प्रणाली लागू की थी. इसमें अंकों के स्थान पर छात्रों को ग्रेड दिये जाते हैं. किसी विषय में 91 से 100 के बीच छात्र को ए 1 ग्रेड, 81 से 90 अंक के बीच बी 1 ग्रेड, 61 से 70 अंक के बीच बी 2 ग्रेड, 51 से 60 अंक के बीच सी 2 ग्रेड, 33 से 40 अंक के बीच डी ग्रेड और इससे कम अंक पर असफल रहने वाले छात्रों को ई ग्रेड दिया जाता है.