किशनगंज : कर्ज में लिये रुपये मांगने पर मारपीट करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है़ कर्ज लेने वाले कैलटैक्स चौक निवासी सुरेश सेठिया ने कर्ज देने वाले अजयकुमार को समय पर रूपये नहीं लौटने पर उनके एकाउंट से रुपये निकासी कर लेने हेतु यूको बैंक का दो लाख रुपये का चेक दिया था़ अजय कुमार ने सुरेश सेठिया द्वारा चेक संख्या 855028002 को गुरुवार को इलाहाबाद बैंक के अपने खाते में जमा कराया़ बैंक ने जब चेक क्लियरेंस के लिए यूको बैंक भेजा तो पता चला कि खाते में रुपया नहीं है़
बैंक ने चेक बाउंस का प्रमाण पत्र दे दिया है़ अजय कुमार ने कहा कि रूपया लौटने की बात कह कर सुरेश सेठिया की पत्नी ने मेरी पत्नी को घर बुलाया था और घर जाने पर मेरी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट किया़ उन्होंने कहा कि अब वे रुपये वसूली के लिए न्यायालय की शरण में जायेंगे़