22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक दीपक पासवान के घर में पसरा है मातमी सन्नाटा, मां का रो-रोकर बुरा हाल

किशनगंज : सोमवार की रात पटना से किशनगंज आ रही राज रथ डिलक्स बस सुपौल के समीप धर्मपट्टी गांव में एनएच-57 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी. इसमें एक युवक खगड़ा कालू चौक किशनगंज का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक पासवान था. मृतक दीपक पासवान के परिजनों ने बताया […]

किशनगंज : सोमवार की रात पटना से किशनगंज आ रही राज रथ डिलक्स बस सुपौल के समीप धर्मपट्टी गांव में एनएच-57 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी. इसमें एक युवक खगड़ा कालू चौक किशनगंज का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक पासवान था. मृतक दीपक पासवान के परिजनों ने बताया कि दीपक अकेला घर में कमाता था.
उसके पिता की मृत्यु एक वर्ष पूर्व ही हुई थी. इसके बाद पूरे परिवार का बोझ दीपक के कंधे पर आ गया था. दीपक के दो छोटे भाई हैं, जो कमाने योग्य नहीं है. वहीं उसकी एक छोटी बहन भी है जो कुछ वर्षों बाद शादी के योग्य हो जाएगी. दीपक एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था. जिसके लिए वह पटना मीटिंग में गया हुआ था. दीपक के घर में मातम पसरा हुआ है. मृतक दीपक कुमार की मां बबली देवी का रो रो कर बुरा हाल है. बेटे का नाम ले कर वह विलाप कर बार बार बेहोश हो रही थी. वहीं उसके साथ उसका मित्र मिथुन भी गया हुआ था. दुर्घटना के दौरान दीपक का पड़ोसी व साथी मिथुन का हाथ टूट गया. मिथुन ने अपने परिजनों से संपर्क साध कर जानकारी दी.
वहीं इस दुर्घटना में किशनगंज के दर्जनों यात्री घायल हुए हैं, जो जख्मी हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो सही सलामत रहे वे वहां से दूसरे वाहन पकड़ कर आगे निकल गए. वहीं उसी बस से सफर कर रहे तेघरिया निवासी 19 वर्षीय सोहन दास दुर्घटनास्थल से सही सलामत वापस घर पहुंचे. सोहन दास ने बताया कि मोबाइल चार्ज प्वाइंट से निकाल कर जैसे ही मैं अपने सीट पर आया कि उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के लिए चालक ने बस को बायी ओर काटा. इसी दौरान बस असंतुलित होकर पलट गयी. मैं सामने वाला शीशा तोड़ कर बाहर निकला. इसके बाद मेरे साथ धर्मगंज किशनगंज की रहने वाली दो महिला व बहादुरगंज के चार लोग वाहन रिज़र्व कर किशनगंज पहुंचे. सोहन ने बताया कि किशनगंज के अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें प्रशासन की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.वहीं मृत दीपक के शव को पोस्टमार्टम के बाद किशनगंज लाया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक दीपक का शव उसके घर नहीं पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें