27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

कुर्लीकोट : लोगों के बीच आपसी प्रेम एवं भाईचारा तथा सद्भावना ही ठाकुरगंज की पहचान रही है, जो कई मौकों पर देखने को भी मिला है. ठाकुरगंज थाना परिसर में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में यह बात कही. विभिन्न पंचायतों से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर बल दिया […]

कुर्लीकोट : लोगों के बीच आपसी प्रेम एवं भाईचारा तथा सद्भावना ही ठाकुरगंज की पहचान रही है, जो कई मौकों पर देखने को भी मिला है. ठाकुरगंज थाना परिसर में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में यह बात कही. विभिन्न पंचायतों से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर बल दिया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी होली का त्योहार उल्लास एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाये. सभी ने शांतिपूर्ण होली को लेकर हर कदम पर प्रशासन को सहयोग देने की बात कही.

शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ गनोर पासवान ने कहा कि पूर्व के अवसरों पर भी शांति समिति के सदस्यों के द्वारा जिस प्रकार आपसी प्रेम एवं सौहार्द का माहौल कायम किया जाता रहा है, यह जिले के लिए सराहनीय है. बीडीओ ने कहा की जिले की पहचान अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी रही है और इसे कायम रखना न केवल प्रशासन, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. बीडीओ ने स्पष्ट लहजे में कहा कि हुड़दंगियों और उपद्रव मचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रहेगी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि होली को लेकर किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह त्योहार आपसी प्रेम का होता है. इसे शांतिपूर्ण माहौल में उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें