किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड एनएच 31 से एसएसबी 12वीं वाहिनी व डीआरआइ पटना तथा डीआरआइ पूर्णिया की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक युवक को एक किलो 560 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में एसएसबी 12वीं वाहिनी व डीआरआइ पटना एवं डीआरआइ पूर्णिया की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चालकी तीस माइल गांव गोपालनगर 24 परगना निवासी पिंकू वैध को 1 किलो 560 ग्राम हेरोइन के साथ हिरासत में लिया.
श्री सुंदरम ने बताया कि तस्कर पिंकू अपने घर चालकी तीस माइल गांव से इस्लामपुर गया, जहां उसने हेरोइन लिया और वहां से वापस अपने गांव जा रहा था. वापस चालकी तीस माइल गांव जाने के दौरान उसे बस स्टैंड से हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि हमारी टीम काफी दिनों से 24 वर्षीय तस्कर पिंकू वैध पर नजर बनाये हुई थी़
काफी मशक्कत के बाद हमारी टीम ने डीआरआइ व पूर्णिया के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्कर पिंकू वैद्य को हिरासत में लिया. श्री सुंदरम ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान डीआरआइ पटना आलोक कुमार एवं डीआरआइ पूर्णिया विनोद मंडल भी मौजूद थे़