किशनगंज : पुलिस की कार्यशैली के निरीक्षण के लिए दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी पंकज दराज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे़ आइजी पंकज दरार को किशनगंज पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजीव मिश्रा के साथ बैठक के दौरान आइजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये़ उन्होंने एसपी से पुलिस बल एवं पुलिस की गतिविधियों का भी जायजा लिया़ आइजी ने एसपी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए दौरे से संबंधित जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि पुलिस जनता व उनके समस्याओं के लिए है़
पुलिस जिला में अपराध पर नियंत्रण के लिए आपराधिक मामलों को गंभीरता से ले़ पुलिस अपराध पर नियंत्रण के मामलों में संवेदनशील बने एवं थाना आने वाले हर एक फरियादियों के साथ अच्छा बर्ताव करे़ पुलिस आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करे एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करे़ उन्होंने बताया कि आगामी सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे़ पुलिस द्वारा जिला के सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगी़ पुलिस द्वारा जिले के सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेने की अपील की जा चुकी है़ वहीं छोटे-छोटे पूजा पंडालों की जानकारी वार्ड पार्षदों से मांगी गयी है, जिससे पुलिस को ड्यूटी करने में काफी सहयोग मिलेगा़ अंतत: उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए पुलिस हर वक्त तैयार रहेगी़ मौके पर एसपी राजीव मिश्रा मौजूद थे.